Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Sep, 2024 11:34 AM
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना दौरे पर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहले भी जब वे (जेपी नड्डा) स्वास्थ्य मंत्री रहे तब भी उन्होंने बिहार की चिंता...
पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना दौरे पर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहले भी जब वे (जेपी नड्डा) स्वास्थ्य मंत्री रहे तब भी उन्होंने बिहार की चिंता हमेशा की थी। आज फिर स्वास्थ्य मंत्री के रूप में उनका आगमन हो रहा है तो निश्चित रूप से बिहार की उम्मीदों को पूरा किया जाएगा।
'आज बिहार को नेत्र अस्पताल मिलने जा रहा'
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आज बिहार को नेत्र अस्पताल मिलने जा रहा है। मेरा मानना है कि आज का दिन चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार के लिए एक बेहतर दिन है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले जेपी नड्डा आईजीआईएमएस जाएंगे। आईजीआईएमएस में बने नए नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दरभंगा, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर भी जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री चारों जिलों में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे।
भागलपुर में जेपी नड्डा जवाहर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद गया जिले में भी जाएंगे, जहीं अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। वहीं जेपी नड्डा मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच जायेंगे। जहां वे कैंसर संस्थान और पिकू इंटेंसिव यूनिट का निरीक्षण करेंगे। वहीं अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ब्लाक का उद्घाटन भी करेंगे।