Edited By Ramanjot, Updated: 03 Nov, 2024 09:00 AM
कुशवाहा ने कहा कि बेलागंज में कई गांवों का दौरा कर जनता से हमने बातचीत की है। उन्होंने कहा कि काम करने वाली सरकार के समर्थन में जनता खुलकर सामने आ रही है। बेलागंज और इमामगंज के लोगों ने एनडीए प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है और यह सीटें इस बार...
गया: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा उप चुनाव में एनडीए की भारी जीत होगी। उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को गया पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गया जिले की बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी को अपार समर्थन मिल रहा है और चुनाव परिणाम में बड़ी जीत पक्की है।
कुशवाहा ने कहा कि बेलागंज में कई गांवों का दौरा कर जनता से हमने बातचीत की है। उन्होंने कहा कि काम करने वाली सरकार के समर्थन में जनता खुलकर सामने आ रही है। बेलागंज और इमामगंज के लोगों ने एनडीए प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है और यह सीटें इस बार एनडीए के खाते में आएंगी। कुशवाहा ने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। यह योजना सरकार की जनहितैषी नीतियों का प्रमाण है।
"जनता बदलाव चाहती है और वह विकास के साथ है"
उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था, उसे कर दिखाया। उन्होंने बेलागंज में राजद के पिछले 35 साल के दबदबे पर कहा कि अब एमवाई समीकरण पर निर्भर रहने वाले भी कामकाज वाली सरकार के पक्ष में आ रहे हैं। जनता बदलाव चाहती है और वह विकास के साथ हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार एनडीए की जीत सुनिश्चित है, और जनता का विश्वास एनडीए की ताकत बनकर उभरेगा।