Edited By Ramanjot, Updated: 07 Aug, 2025 11:18 AM

पीड़िता ने बताया कि कि मैं सिलिगुड़ी से पटना पहुंची थी। वहां एक बस ड्राइवर ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे बस में बैठाया और बस को शहर के अलग-अलग हिस्सों में घुमाता रहा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने मेरे साथ 2 दिनों तक दुष्कर्म किया। आरोपी...
Nepali Girl Raped in Patna: बिहार की राजधानी पटना से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बस ड्राइवर ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर नेपाली युवती के साथ दुष्कर्म किया। महिला ने घटना के सिलसिले में हवाईअड्डा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ड्राइवर ने युवती का मोबाइल और पैसे भी छीने
पीड़िता ने बताया कि कि मैं सिलिगुड़ी से पटना पहुंची थी। वहां एक बस ड्राइवर ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे बस में बैठाया और बस को शहर के अलग-अलग हिस्सों में घुमाता रहा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने मेरे साथ 2 दिनों तक दुष्कर्म किया। आरोपी ने युवती का मोबाइल और पैसे भी छीन लिए। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है।
पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीक्षा ने कहा, “नेपाल की रहने वाली महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि एक बस चालक ने उसका यौन उत्पीड़न किया। उसने दावा किया कि घटना के बाद आरोपी बस लेकर फरार हो गया।”एसपी के मुताबिक, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कथित अपराध चलती बस में हुआ या वाहन के बाहर। उन्होंने कहा कि महिला की मेडिकल जांच कराई जा रही है। एसपी के अनुसार, “मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।”