Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Sep, 2024 05:38 PM
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और उनकी कप्तानी में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली खेल चुके हैं। प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा...
पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राजद नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा था कि वे एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और उनकी कप्तानी में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली खेल चुके हैं। प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी नौवीं कक्षा में फेल हो गए और जब वे क्रिकेट खेलने गए तो वहां पानी ढोते थे।
'लालू यादव के लड़के हैं यही तेजस्वी की पहचान'
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की असली पहचान क्या है? सिर्फ इसलिए कि वे लालू यादव के बेटे हैं, लोग उन्हें जानते हैं और इसी वजह से वे राजद के नेता भी हैं और इसी वजह से उन्हें बिहार का उप-मुख्यमंत्री बनाया गया।
'तेजस्वी का किसी महत्वपूर्ण मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं'
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के काम की भी आलोचना करते हुए कहा कि तेजस्वी को प्रशांत किशोर की चुनौती है कि वह जीडीपी को परिभाषित कर दे। उनका किसी महत्वपूर्ण मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है। तेजस्वी और आरजेडी की राजनीति सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर चुनाव जीतना है।