Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Jul, 2024 12:05 PM
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिंदू वाले बयान पर बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने सदन में हिंदुओं को अपमानित किया है, वह बर्दाश्त नहीं...
पटनाः नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिंदू वाले बयान पर बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने सदन में हिंदुओं को अपमानित किया है, वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
"हमेशा हिंदुओं को अपमानित करते रहे हैं राहुल गांधी"
गिरिराज सिंह ने कहा कि यदि राहुल गांधी मुसलमान के धर्म ग्रंथ कुरान के खिलाफ बोलेंगे तो उनके खिलाफ मुसलमान "सर तन से जुदा" कर देने के नारे लगाने लगेंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल में जो हुआ उस पर भी राहुल गांधी कुछ नहीं बोले। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा हिंदुओं को अपमानित करते रहे हैं।
बता दें कि लोकसभा में भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा के नेता हिंदू नहीं हैं, क्योंकि वे चौबीस घंटे ‘हिंसा और नफरत' में लगे रहते हैं। कांग्रेस नेता ने सदन में कई बार भगवान शिव की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि वह हमें अहिंसा और निडरता का संदेश देते हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि सभी धर्मों और हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और निडरता की बात की है। वे कहते थे कि डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं डरो मत, डराओ मत। वह अहिंसा की बात करते हैं। लेकिन जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, नफरत और असत्य की बात करते हैं।