समाजसेवी 'सन ऑफ मिथिला' संजीव मिश्रा ने थामा VIP का दामन, मुकेश सहनी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Dec, 2024 05:14 PM

social worker son of mithila sanjeev mishra joined bjp

बिहार के चर्चित समाजसेवी और 'सन ऑफ मिथिला' संजीव मिश्रा आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए। पटना में आयोजित मिलन समारोह में वीआईपी के संस्थापक और 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया।...

पटना: बिहार के चर्चित समाजसेवी और 'सन ऑफ मिथिला' संजीव मिश्रा आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए। पटना में आयोजित मिलन समारोह में वीआईपी के संस्थापक और 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया।

PunjabKesari

'वीआईपी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही'
पनोरमा ग्रुप के संस्थापक और प्रमुख संजीव मिश्रा का पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाने के बाद बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। सबसे अच्छी बात है कि इस पार्टी की लोकप्रियता सभी समाज और जातियों तक बढ़ी है, यही कारण है कि सभी समाज के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि संजीव मिश्रा और उनके समर्थकों के पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि वीआईपी किसी एक धर्म, जाति की पार्टी नहीं है बल्कि सभी धर्म और जाति  को लेकर आगे बढ़ रही । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार और बिहारियों के लिये काम कर रही है।

PunjabKesari

पार्टी की चाहत, बिहार और बिहारी आगे बढ़े: सहनी
सहनी ने जोर देकर कहा निश्चित रूप से हमलोगों की शुरुआत निषाद के अधिकार को लेकर हुए संघर्ष से हुई थी, लेकिन आज वीआईपी राजनीतिक दल है और सभी जाति, धर्म के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी की चाहत है कि बिहार और बिहारी आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि बिहार में ही युवाओं को रोजगार मिले। इसके लिए सभी को साथ आना पड़ेगा। इसके लिए राजनीतिक दलों को भी पॉलिसी बनानी होगी। उन्होंने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कार्यकर्ता ही चुनाव मैदान में लड़ते हैं। संजीव मिश्रा अभी पार्टी के लिए काम करेंगे। चुनाव के समय निर्णय लिया जाएगा।

PunjabKesari

मुकेश सहनी से पुराना संबंध: संजीव मिश्रा
पार्टी का दामन थामने के बाद संजीव मिश्रा ने कहा कि मुकेश सहनी से उनका संबंध काफी पुराना है। ये जीरो से हीरो किस तरह बने हैं, वह मुझे बहुत प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि इनके पास बिहार के विकास को लेकर एक सोच है एक विजन है। सभी लोगों को इनसे कुछ सीखने की जरूरत है। मिश्रा ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी ताकत संघर्ष करने की ताकत है और इसी का मैं कायल हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी दायित्व देगी उसका वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे। इधर, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि संजीव मिश्रा वीआईपी की नीतियों से आकर्षित होकर पार्टी की सदस्यता ली है। उन्होंने संभावना जताते हुए दावा किया कि मिश्रा संविधान निर्माता बाबा साहेब के सपने को पूरा करने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में वीआईपी की स्वीकार्यता बढ़ रही है।

PunjabKesari

इस मिलन समारोह में संजीव मिश्रा के सैकड़ों समर्थकों ने भी वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष बी के सिंह, ब्रह्मदेव चौधरी, दिनेश बिंद, बद्री पूर्वे, विकास सिंह, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम सिंह, अर्जुन सहनी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!