Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Apr, 2025 04:15 PM

Vande Bharat Attack News: बिहार के भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर सोमवार को बंगाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव (Stone Pelting on Vande Bharat Express) हुआ है। इस हमले में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन...
Vande Bharat Attack News: बिहार के भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर सोमवार को बंगाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव (Stone Pelting on Vande Bharat Express) हुआ है। इस हमले में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना भागलपुर और टिकानी स्टेशन के बीच स्थित हाटपुरैनी हॉल्ट के पास हुई। बताया जा रहा है कि भागलपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन नं. 22310 वंदे भारत एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने पथराव किया है। इस हमले में ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया है। हालांकि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं, घटना के बाद आरपीएफ (RPF) की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मालदा डीआरएम, मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर सोमवार को भागलपुर और टिकानी स्टेशनों के बीच स्थित हाटपुरैनी हॉल्ट के पास पथराव की घटना हुई। पथराव के परिणामस्वरूप कोच नंबर सी2 (सीट नंबर 53 और 54) की खिड़की का शीशा टूटा हुआ पाया गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अपराधियों की पहचान के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आरपीएफ अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करने और कानून के अनुसार उनसे निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।