Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Jul, 2024 09:35 AM

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में दरभंगा जिला पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को हिरासत में लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुन्नाथ जला रेड्डी ने मंगलवार को यहां...
पटना/दरभंगा: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में दरभंगा जिला पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को हिरासत में लिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुन्नाथ जला रेड्डी ने मंगलवार को यहां बताया कि दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात गांव में मुकेश सहनी के पिता 70 वर्षीय जीतन सहनी की अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हत्या कर दी गई है। सम्भवत: घटना को रात्रि में अंजाम दिया गया। इस घटना के त्वरित उछ्वेदन के लिए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) काम्या मिश्रा के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया गया।
रेड्डी ने बताया कि एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज में यह देखा गया कि सोमवार रात 10.30-11:00 बजे के बीच चार लोग घर के अंदर प्रवेश किये और कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद बाहर निकल गए। इन लोगों को चिह्नित कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।