Edited By Nitika, Updated: 02 Aug, 2020 11:26 AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास के बाद अब विपक्ष के सरकारी आवास पर भी कोरोना का साया पड़ने लगा है।
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास के बाद अब विपक्ष के सरकारी आवास पर भी कोरोना का साया पड़ने लगा है। लालू-राबड़ी आवास के 13 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
लालू-राबड़ी आवास के 13 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है। हालांकि राबड़ी देवी और उनके परिवार का कोई भी सदस्य अभी तक संक्रमित नहीं पाया गया। वहीं इससे पहले लालू यादव की भी कोरोना जांच हुई थी, जिसमें वह निगेटिव पाए गए। उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया।
बता दें कि शनिवार को जदयू सांसद आरसीपी सिंह और उनकी कोरोना पॉडिटिव पाई गई। उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती करवाया गया है।