Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Sep, 2024 01:17 PM
बिहार में सारण जिले की अमनौर थाना की पुलिस ने मात्रा में स्प्रिट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने गोरौल गांव स्थित नहर पुल के पास 02 पिकअप वैन और 03...
छपरा: बिहार में सारण जिले की अमनौर थाना की पुलिस ने मात्रा में स्प्रिट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने गोरौल गांव स्थित नहर पुल के पास 02 पिकअप वैन और 03 मोटरसाइकिल से 1365 लीटर अवैध स्प्रिट जब्त करने के साथ ही मकेर थाना क्षेत्र के नंदन केतुका गांव निवासी अजीत कुमार, कृष्णदेव राय उर्फ केशव तथा भेल्दी थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध धारा-30(ए)/33/47 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।