Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Feb, 2023 05:38 PM

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के गुलाबबाग के गुंडा चौक और बेलौरी के बीच बाईपास रोड पर अब्दुल्ला नगर के पास की है। मृतकों की पहचान संतोष मंडल और पुनीत मंडल के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में साला-बहनोई थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को तेल टैंकर...
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रक के चक्के में फंसकर बाइक सवार साले और बहनोई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक में आग लग गई, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ेंः- IAS केके पाठक के वायरल वीडियो पर बोले मंत्री अशोक चौधरी- ये बिल्कुल आपत्तिजनक बयान
दोनों रिश्ते में थे साला-बहनोई
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के गुलाबबाग के गुंडा चौक और बेलौरी के बीच बाईपास रोड पर अब्दुल्ला नगर के पास की है। मृतकों की पहचान संतोष मंडल और पुनीत मंडल के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में साला-बहनोई थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को तेल टैंकर गुलाब बाग से बेलौरी की तरफ जा रहा था। इसी बीच टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार ट्रक के अगले चक्के में फंस गए। वहीं ट्रक चालक दोनों को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया और बाइक का तेल नीचे गिरने से ट्रक में आग लग गई, जिसके कारण संतोष मंडल और पुनीत मंडल की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः- केके पाठक के खिलाफ BASA का विरोध जारी, IAS की मानसिक सद्बुद्धि के लिए धारण किया 3 मिनट का मौन
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि ओवरटेक करने के प्रयास में ये हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।