आरा में जलेबी खाने से बिगड़ी 50 लोगों की तबीयत, पुलिस ने दुकान को किया सील

Edited By Harman, Updated: 07 Nov, 2024 09:57 AM

50 people fell ill after eating jalebi in ara police sealed the shop

बिहार के आरा शहर में बुधवार को जलेबी खाने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए। मिठाई की एक दुकान पर बनी जलेबी खाने के बाद लगभग 50 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

आरा: बिहार के आरा शहर में बुधवार को जलेबी खाने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए। मिठाई की एक दुकान पर बनी जलेबी खाने के बाद लगभग 50 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला आरा के नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार का है। जहां अलग-अलग जगह के लोगों ने जलेबी खरीद कर खाई। जलेबी खाने के 10 मिनट बाद ही पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। सभी बारी-बारी से इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती होने लगे। देखते ही देखते जलेबी खाने वाले लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और वे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचने लगे। सदर अस्पताल में बेड कम पड़ गए तो कई लोगों को निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया। आरा सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से तबीयत बिगड़ी है। सभी का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है।

इधर, सूचना मिलने पर  प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसडीओ ने जलेबी की दुकान को सील करा दिया। साथ ही, दुकान से जलेबी बनाने के सामान को भी जब्त कर लिया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!