Edited By Ramanjot, Updated: 30 Aug, 2024 10:46 AM
पुलिस उपाधीक्षक (सदर दो) विजय महतो ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जिले के बाधोपुर गांव स्थित अपराधी विकास यादव के घर छापेमारी की गई और वहां से डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। छापामारी के क्रम...
समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बाधोपुर गांव स्थित एक घर पर पुलिस ने छापे मार कर डकैती की योजना बना रहे छह कुख्यात अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक (सदर दो) विजय महतो ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जिले के बाधोपुर गांव स्थित अपराधी विकास यादव के घर छापेमारी की गई और वहां से डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। छापामारी के क्रम में विकाश यादव फरार हो गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अजीत कुमार, सुमित कुमार झा, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, किशन कुमार और सत्यम कुमार शामिल है।
गिरफ्तार अपराधियों की पुलिस को थी तलाश
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस छापेमारी मे पुलिस टीम ने घर से दो बंदूक, एक देशी पिस्तौल, मैग्जीन एवं चार मोटरसाइकिल समेत अन्य समान बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की लूट समेत अन्य कांडों मे पुलिस को तलाश थी।