Cyber Fraud: सस्ते दाम में गाड़ी दिलाने के नाम पर झांसा देकर खाते से लूटे 8 लाख 70 हजार रुपए, पति-पत्नी गिरफ्तार

Edited By Harman, Updated: 19 Nov, 2024 10:13 AM

8 lakh 70 thousand rupees were looted from the account

पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी साइबर फ्रॉड धोखाधड़ी कर लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला जमुई से है जहां सस्ते दाम में गाड़ी दिलाने के नाम पर झांसा देकर खाते से पैसे लूट कर साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया है।

जमुई: बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला जमुई से आया है जहां सस्ते दाम में गाड़ी दिलाने के नाम पर झांसा देकर खाते से पैसे लूट कर साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया है।

एसपी अजय कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध रिपोर्टिंग टोल फ्री नंबर 1930 पर सूचना के माध्यम से शिकायत मिली थी कि पिपरिया निवासी अजीत कुमार को अज्ञात नंबर से फोन किया गया। अज्ञात नंबर से फोन करने वाले शख्स ने खुद को गाड़ियों का सेलिंग एजेंट बताया और सस्ते कीमत पर गाड़ी देने की बात कही। वहीं अजीत कुमार ने प्रलोभन में आकर फोर्ड एंडेवर कार खरीदने के लिए तीन किस्त में कुल 8,70,000 रुपए  ट्रांसफर कर दिए। वहीं जब अजीत कुमार को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की भनक लगी तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद साइबर डीएसपी सुमित्रा कुमारी के नेतृत्व में जब टीम अनुसंधान किया तो पता चला कि ठगी की राशि बंधन बैंक शाखा, झाझा रूबी देवी के खाता में गई है। वहीं इसके बाद पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरो से रूबी देवी एवं पति रिंकू मंडल उर्फ जलेश्वर मंडल की पहचान की और जमुई जिले के बलिया थाना क्षेत्र के महू गांव गांव से दोनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि बलराम कुमार के कहने पर रूबी देवी ने अपने खाता में पैसा मंगवाया। उसके बदले बीस हजार रुपये रूबी देवी को दिया गया था। वहीं पुलिस ने अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!