Edited By Harman, Updated: 09 Nov, 2024 01:02 PM
बिहार के वैशाली जिले में एक कार आग की भेंट चढ़ गई। गनीमत रही कि जब आग लगी तो कार में सवार तीनों लोग समय रहते कार से बाहर निकल आए और बाल-बाल बच गए। वहीं, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में एक कार आग की भेंट चढ़ गई। गनीमत रही कि जब आग लगी तो कार में सवार तीनों लोग समय रहते कार से बाहर निकल आए और बाल-बाल बच गए। वहीं, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार तीन लोग सोनपुर से अपने घर मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। तभी हाजीपुर मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर इंजन से चिंगारी निकली और देखते ही देखते पूरी कार धु-धु कर जलने लगी। यह देखकर कार में सवार तीनों लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं कुछ ही क्षणों में कार आग का गोला बन गई। इस घटना के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और यातायात को बहाल कर दिया।
वहीं,स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहनों में आग लगने की ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने मांग की है कि वाहन निर्माता कंपनियों को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।