हादसाः समस्तीपुर स्टेशन के पास ट्रेन का एक डिब्बा बेपटरी, जांच के आदेश जारी

Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Mar, 2023 10:28 AM

a train coach derailed near samastipur station

अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष शर्मा ने यहां बताया कि समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास आज शाम लाइन नम्बर 15 पर ट्रेन सेटिंग की जा रही थी तभी एक डिब्बा पटरी से अचानक उतर गया। उन्होंने बताया कि दुघटर्ना की सूचना मिलते ही सहायता ट्रेन एआरटी टीम द्वारा दुघटर्ना...

समस्तीपुरः बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की शाम संटिंग के दौरान एक बोगी के पटरी से उतर जाने के मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए है। 

अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष शर्मा ने यहां बताया कि समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास आज शाम लाइन नम्बर 15 पर ट्रेन सेटिंग की जा रही थी तभी एक डिब्बा पटरी से अचानक उतर गया। उन्होंने बताया कि दुघटर्ना की सूचना मिलते ही सहायता ट्रेन एआरटी टीम द्वारा दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर एआरटी ने काफी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे के बाद बेटपरी कोच को पटरी पर लाया गया है। अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वितीय मनीष शर्मा ने बताया कि घटना उच्चस्तरीय जांच की जाएगी। साथ ही कहा कि लापरवाही को लेकर जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

"घटना मे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं" 
शर्मा ने बताया कि इस घटना मे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गए हैं। बता दें कि एक दिन पहले भागलपुर किऊल रेलखंड में भी एक ट्रेन बेपटरी हो गई थी।

 

Related Story

Trending Topics

Punjab Kings

191/5

20.0

Kolkata Knight Riders

138/7

15.3

Kolkata Knight Riders need 54 runs to win from 4.3 overs

RR 9.55
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!