Edited By Ramanjot, Updated: 20 Aug, 2024 12:48 PM
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मच्छरहट्टा कुली मंदिर मुहल्ला निवासी वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र सन्नी कुमार (20) मंगलवार को साइकिल से कहीं जा रहा था। इसी दौरान शिवबाजार मुहल्ला...
छपराः बिहार में आपराधिक वारदातों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है, जहां मामूली विवाद को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।
पैर पर साइकिल चढ़ने के कारण हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मच्छरहट्टा कुली मंदिर मुहल्ला निवासी वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र सन्नी कुमार (20) मंगलवार को साइकिल से कहीं जा रहा था। इसी दौरान शिवबाजार मुहल्ला निवासी गोलू के पैर पर साइकिल चढ़ गया, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद गोलू अपने मुहल्ला से कुछ लोगों को लेकर पहुंचा और सन्नी के साथ मारपीट करने के साथ ही चाकू मारकर उसे घायल कर दिया।
पटना में इलाज के दौरान हुई मौत
सूत्रों ने बताया कि घायल सन्नी को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसकी गम्भीर देखते हुए उसे पटना भेज दिया। पटना में इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।