Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Dec, 2025 01:23 PM

19 Minute Viral Video: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकेंड का एक MMS (19 Minute Viral MMS) वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। इस वायरल वीडियो को लेकर तमाम तरह की बातें जा रही है। कोई लिंक मागं रहा तो कोई...
19 Minute Viral Video: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकेंड का एक MMS (19 Minute Viral MMS) वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। इस वायरल वीडियो को लेकर तमाम तरह की बातें जा रही है। कोई लिंक मागं रहा तो कोई वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर वायरल कर रहा है। हालांकि सच्चाई क्या है यह कोई नहीं जानता। वहीं, अब सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेंकड के बाद इस कपल के पार्ट-2 की चर्चा तेज हो गई है।
वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई?
दरअसल, पिछले दिनों से एक कपल का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप और गूगल पर इस वीडियो को लेकर भारी हलचल है। वायरल वीडियो में बहुत आपत्तिजनक दृश्य और बातचीत है। लोग बिना सच जाने धड़ल्ले से इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। बस हर जगह इस क्लिप की ही बातें हो रही हैं। सच्चाई क्या है यह कोई नहीं जानता। इस वायरल कंटेंट के साथ स्वीट जन्नत का नाम जोड़ा जाने लगा। हालांकि, स्वीट जन्नत ने सामने आकर साफ कर दिया कि यह वीडियो पूरी तरह AI डीपफेक है। कुछ लोगों का मानना है कि यह असली प्राइवेट क्लिप है, तो कुछ इसे AI-जनरेटेड डीपफेक बता रहे हैं। फिलहाल किसी भी दावे की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर वायरल कपल के 55 मिनट वाले वीडियो की डिमांड बढ़ गई है। वायरल वीडियो को लेकर एक यूजर ने लिखा कि जिम वालो में डर का माहौल।
बता दें कि मेघालय के महेंद्रगंज की रहने वाली स्वीट जन्नत एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 3.5 लाख फॉलोअर्स है और वह अपने फॉलोअर्स के साथ डेली लाइफ वीडियो शेयर करती हैं। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद उनके 3.5 लाख फॉलोअर्स वाले अकाउंट पर अचानक मैसेजेस की बाढ़ आ गई – लोग पूछ रहे थे, "क्या यह तुम्हारा वीडियो है?" हालांकि, स्वीट जन्नत ने सामने आकर साफ कर दिया कि यह वीडियो पूरी तरह AI डीपफेक है।