Edited By Ramanjot, Updated: 03 Dec, 2020 04:29 PM

बिहार में रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र में कुछ दरिंदों ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
रोहतासः बिहार में रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र में कुछ दरिंदों ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इंद्रारर्थ खुर्द गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी मंगलवार की रात गांव में आयोजित तिलक समारोह में अपने परिजनों के साथ गीत गाने गई थी। वह करीब दस बजे रात शौच करने जा रही थी तभी गांव के सुनील कुमार सिंह, रामबाबू सिंह, पिंटू कुमार, सिंह, मुकेश कुमार सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर उसके परिवार के लोग वहां पहुंचे। उन्हें देखकर चारों युवक फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में बुधवार की शाम अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) थाने में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस गांव के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बीच पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है।