Edited By Nitika, Updated: 15 Aug, 2022 05:32 PM

गोपालगंज के तत्कालीन डीएम रहे जी कृष्णैया हत्याकांड में सजा काट रहे पूर्व आनंद मोहन को पेशी के लिए सहरसा मंडल कारा से पटना कोर्ट ले जाया गया था लेकिन आनंद मोहन पटना कोर्ट में पेशी के बाद अपने पटना स्थित आवास पर घूमने चले गए। इतना ही नहीं वह वहां...
पटनाः बिहार के पूर्व सांसद रह चुके आनंद मोहन को एक हत्या के मामले में कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद वह अपने घर सहित अन्य जगहों पर घूमते हुए नजर आए। वहीं अब इस मामले में एसपी लिपि सिंह ने 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज के तत्कालीन डीएम रहे जी कृष्णैया हत्याकांड में सजा काट रहे पूर्व आनंद मोहन को पेशी के लिए सहरसा मंडल कारा से पटना कोर्ट ले जाया गया था लेकिन आनंद मोहन पटना कोर्ट में पेशी के बाद अपने पटना स्थित आवास पर घूमने चले गए। इतना ही नहीं वह वहां अन्य जगहों पर विभिन्न लोगों से मिले और अपने बेटे से भी मिले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद इस मामले में सहरसा पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया और पेशी के दौरान जाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की।
वहीं इस मामले की जांच कर रहे मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफिज मानी ने बताया कि कोर्ट में पेशी के दौरान जाने वाले सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने पेशी के बाद सोशल मीडिया में वायरल हुए समाचार के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक को जांच करने का आदेश दिया है।