पटना में मानसून से पूर्व बड़े नालों की उड़ाही हो चुकी है पूर्ण, मेनहॉल एवं कैचपिट की सफाई अंतिम चरण में

Edited By Ramanjot, Updated: 13 May, 2022 02:22 PM

before the monsoon in patna the blown drains have been completed

गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा सभी बड़े नालों की उड़ाई पूर्ण कर ली गई है। इसके साथ ही दूसरे फेज में भी लगातार सफाई एवं सिल्ट उठाव का कार्य किया जा रहा है। नगर आयुक्त के निर्देश पर नाला उड़ाही में लगे सभी पदाधिकारी ये शपथ पत्र देंगे कि उनके क्षेत्र...

पटनाः मानसून से निपटने के लिए पटना नगर निगम की तैयारी अब अंतिम चरण में है। जहां बड़े नालों की सफाई पूर्ण रूप से की जा चुकी है एवं लगातार शिल्ट हटाने का काम किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ छोटे खुले नाले, मेनहॉल और कैच पिट की सफाई लगातार की जा रही है। इसके लिए नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रतिदिन डे और नाइट शिफ्ट में नाला उड़ाही एवं शर्ट हटाने का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। 

PunjabKesari

अधिकारियों को देना होगा नाला उड़ाही का शपथ पत्र
गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा सभी बड़े नालों की उड़ाई पूर्ण कर ली गई है। इसके साथ ही दूसरे फेज में भी लगातार सफाई एवं सिल्ट उठाव का कार्य किया जा रहा है। नगर आयुक्त के निर्देश पर नाला उड़ाही में लगे सभी पदाधिकारी ये शपथ पत्र देंगे कि उनके क्षेत्र का नाला साफ हो चुका है। पूरे मानसून उनका क्षेत्र का नाला उनके ही जिम्मे होगा। किसी तरह समस्या अथवा उड़ाही में लापरवाही होने पर पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे।

PunjabKesari

नाले एवं उनकी लंबाई- 

  • सैदपुर नाला (अजीमाबाद क्षेत्र) 3500 मीटर
  • सैदपुर नाला (बांकीपुर क्षेत्र) 2400 मीटर
  • आनंदपुरी नाला 3050 मीटर
  • कुर्जी नाला/ राजीव नगर नाला 54 80 मीटर
  • मंदिर नाला 1250 मीटर
  • मोहनपुर नाला मध्य 980 मीटर
  • बोरिंग कैनाल रोड भूगर्भ नाला (मध्य नाला) 1040 मीटर
  • नेहरू नगर भूगर्भ नाला 556 मीटर
  • सरपेंटाइन आला 6039 मीटर
  • बाकरगंज नाला 1454 मीटर
  • बाईपास नाला (नूतन राजधानी क्षेत्र) 2975 मीटर
  • बाईपास नाला (कंकड़बाग क्षेत्र) 4300 मीटर
  • योगीपुर नारा 4050 मीटर
  • सिटी मोट नाला 1560 मीटर


कुल छोटे/खुले नाले एवं मेनहौल कैचपिट की स्थिति- 
कुल मैनहोल की संख्या- 45491, सफाई का प्रतिशत 75.9
कुल कैचपिट फीट की संख्या- 37021, सफाई का प्रतिशत 77.9
खुले नाले अथवा सर्विस नाले, लंबाई- 1713566, सफाई का प्रतिशत 79.6 

PunjabKesari

नगर आयुक्त ने भ्रमण कर लिया जायजा
नगर आयुक्त महोदय, एमडी बुडको एवं कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल और कार्यपालक पदाधिकारी पाटलिपुत्र अंचल सहित नगर निगम के अन्य पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार की सुबह एयरपोर्ट नाले, हज भवन के पीछे, ईको पार्क नाला, संप सहित नूतन राजधानी अंचल मैनहॉल एवं खुले नालों का निरीक्षण किया गया। एयरपोर्ट नाले पर अतिक्रमण देखकर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 24 घंटे में एरिया को क्लीन कर नाले के आसपास सफाई की जाए एवं अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!