Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Dec, 2025 02:03 PM

Begusarai School Closed: बेगूसराय में बढ़ती ठंड के कारण सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए (School Closed) यह फैसला लिया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023...
Begusarai School Closed: बेगूसराय में बढ़ती ठंड के कारण सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए (School Closed) यह फैसला लिया है।
बेगूसराय जिला प्रशासन का आदेश
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत लिया गया है। यह आदेश 24 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 बंद रहेंगे। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। बता दें कि बढ़ती ठंड के कारण राज्य के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं तो वहीं कई स्कूलों में टाइमिंग बदली गई है।
गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने आने वाले 4 से 5 दिनों तक राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-मध्य क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो कम विजिबिलिटी के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ सकता है।