Edited By Ramanjot, Updated: 23 Oct, 2025 10:04 AM

Begusarai Train Accident : पुलिस सूत्रों ने बताया कि रहुआ ढ़ाला के समीप रेल पटरी पार कर रहे चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतकों में तीन लोगों की पहचान रहुआ गांव निवासी धर्मदेव महतो, मदन महतो की पत्नी रीता देवी और उसकी पुत्री रोशनी कुमारी...
Begusarai Train Accident : बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम दर्दनाक हादसा (BegusaraiTrain Accident) हो गया, जहां ट्रेन से कटकर एक महिला और उसकी पुत्री समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रहुआ ढ़ाला के समीप रेल पटरी पार कर रहे चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतकों में तीन लोगों की पहचान रहुआ गांव निवासी धर्मदेव महतो, मदन महतो की पत्नी रीता देवी और उसकी पुत्री रोशनी कुमारी के रूप में की गई। एक अन्य मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है।
बताया जा रहा है कि चारों लोग रघुनाथपुर गांव से मेला देखकर घर लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।