Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद NDA को घेरा, बोले- सरकार बनते ही सभी अपराधी जाएंगे जेल

Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Nov, 2025 01:31 PM

bihar election 2025 tejashwi yadav furious at nda after anant singh s arrest

Bihar Election 2025: दुलारचंद की हत्या के मामले में बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अनंत सिंह की गिरफ्तारी (Anant Singh Arrested) पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है। राघोपुर विधानसभा...

Bihar Election 2025: दुलारचंद की हत्या के मामले में बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अनंत सिंह की गिरफ्तारी (Anant Singh Arrested) पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है।

हमारी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही- Tejashwi Yadav
राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "जिस तरह से घटना घटी, ये तो होना ही था। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री आ रहे हैं और आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या हो गई। बिहार में महाजंगलराज की स्थिति है, क्या प्रधानमंत्री को ये नहीं दिखता? तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि हमारी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 14 तारीख को नतीजे आएंगे, 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच तेजस्वी सुनिश्चित करेगा कि सभी अपराधी जेल जाएं, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। 2025 के बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के बीच होगा। एनडीए में भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं। राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन में कांग्रेस पार्टी, दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (सीपीआई-एमएल), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीएम) और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं। इसके अलावा, प्रशांत किशोर की जन सुराज ने राज्य की सभी 243 सीटों पर दावा ठोक दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!