Special Trains: भीड़ से राहत! बिहार से कई राज्यों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइम और रूट

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Nov, 2025 09:45 AM

bihar election special train

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) के पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब राज्य से यात्रियों की घर वापसी और दूसरे राज्यों की यात्रा शुरू हो गई है।

Special Trains:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) के पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब राज्य से यात्रियों की घर वापसी और दूसरे राज्यों की यात्रा शुरू हो गई है। त्योहार और चुनाव दोनों के चलते लंबे समय तक रुके प्रवासियों के लिए रेलवे (Indian Railways) ने बड़ी राहत दी है।

समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur Rail Division) ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) की घोषणा की है। इसके अलावा, पटना और गया से देश के बड़े शहरों के लिए करीब 500 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है।

मुजफ्फरपुर से दिल्ली, बेंगलुरु और ऋषिकेश के लिए ट्रेनें

रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से कई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। 05543 मुजफ्फरपुर–हुबली स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी, जो मोतिहारी रूट से जाएगी। 06262 मुजफ्फरपुर–बेंगलुरु कैंट ट्रेन रात 11:45 बजे हाजीपुर और पटना होकर बेंगलुरु पहुंचेगी। वहीं, 04313 योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन दोपहर 2 बजे खुलेगी, जो छपरा, गोरखपुर, गोंडा के रास्ते ऋषिकेश जाएगी। इन सभी ट्रेनों में AC-2, AC-3, Sleeper और General Coaches की व्यवस्था की गई है।

 दिल्ली के लिए बढ़ाई गई सर्विस

  • दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने कई नई ट्रेनों की घोषणा की है —
  • 05501 मुजफ्फरपुर–आनंद विहार दिल्ली ट्रेन शाम 7:55 बजे चलेगी।
  • 05219 मुजफ्फरपुर–दिल्ली स्पेशल ट्रेन दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी।
  • 05503 मुजफ्फरपुर–आनंद विहार स्पेशल ट्रेन शनिवार सुबह 7:55 बजे निकलेगी।

सभी ट्रेनें पाटलिपुत्र, दानापुर और डीडीयू स्टेशन (Patliputra, Danapur, DDU Route) से होकर गुजरेंगी।

सहरसा से लोकमान्य तिलक के लिए भी ट्रेन

सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (Lokmanya Tilak Terminal) के लिए शुक्रवार शाम 5:45 बजे ट्रेन चलेगी। यह मुजफ्फरपुर, छपरा और गोरखपुर होकर जाएगी।

रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

त्योहार और चुनाव के डबल सीजन के बाद लाखों प्रवासी अब अपने काम पर लौटने को तैयार हैं। रेलवे ने बताया कि आने वाले तीन हफ्तों में 500 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इनमें से कई ट्रेनें पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर से चलेंगी।

रेलवे के पीआरओ डायरेक्टर ने बताया कि यह कदम फेस्टिव और इलेक्शन क्राउड (Festive and Election Rush) को मैनेज करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा, “इस बार छठ पूजा और चुनावी सीजन के कारण यात्रियों की संख्या काफी बढ़ी है। इसलिए रेलवे ने प्रवासियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं।”

कहां-कहां के लिए चलेंगी ट्रेनें

  • पटना से दिल्ली के लिए रोजाना 20 ट्रेनें
  • मुंबई के लिए 15 ट्रेनें
  • पुणे, सूरत और अहमदाबाद के लिए 10-10 ट्रेनें
  • गया से कोलकाता रूट पर 12 ट्रेनें

ज्यादातर ट्रेनें अनारक्षित (Unreserved) रखी गई हैं ताकि यात्रियों को तुरंत टिकट मिल सके। IRCTC App पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!