Bihar Elections 2025: "बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार ", तेजस्वी यादव का दावा, शपथ ग्रहण की तारीख भी बताई

Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Nov, 2025 05:42 PM

bihar grand alliance government will be formed in bihar claims tejashwi yadav

Bihar Elections 2025: बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए ‘इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने रविवार को दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी गठबंधन राज्य में अगली सरकार...

Bihar Elections 2025: बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए ‘इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने रविवार को दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी गठबंधन राज्य में अगली सरकार बनाएगा तथा चुनाव परिणाम आने के चार दिन बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

तेजस्वी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे और 18 नवंबर को (इंडिया गठबंधन सरकार का) शपथ ग्रहण होगा।'' उन्होंने यह टिप्पणी पूर्व विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर की। सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार हैं और उनपर जन सुराज समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में कार्रवाई हुई है। तेजस्वी ने कहा, ‘‘इतनी गंभीर घटना हुई थी, इसलिए यह होना ही था। प्रधानमंत्री को यह देखना चाहिए कि राज्य में शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता हो जब कोई जघन्य अपराध न होता हो, लेकिन जैसे ही महागठबंधन की सरकार बनेगी, यह सब बदल जाएगा।''

RJD नेता ने कहा, ‘‘14 नवंबर को परिणाम आएंगे और 18  नवंबर को शपथ ग्रहण होगा। 26 नवंबर से पहले हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधी, चाहे वे किसी भी जाति या धर्म के हों, जेल में हों और उनके खिलाफ सबसे कड़ी कार्रवाई की जाए।'' भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने तेजस्वी के इस बयान पर व्यंग्य करते हुए कहा, ‘‘....तो उन्होंने ऐसी घोषणा कर दी है, लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि वे विदेश यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि बिहार की जनता अब भी नीतीश कुमार पर भरोसा करती है। अगर ऐसा है, तो उन्हें अपनी यात्रा की योजना पहले बना लेनी चाहिए और आराम करना चाहिए।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!