Edited By Mamta Yadav, Updated: 30 Nov, 2024 05:06 AM
बिहार में बीते एक हफ्ते में दो ऐसी बड़ी चीज देखने को मिली जिससे बिहार का नाम न सिर्फ नेशनल स्तर पर बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर भी खूब हुआ। दरअसल, बीते दिनों बिहार में पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज हो या बिहार के नालंदा के राजगढ़ में एशिया चैंपियनशिप ट्रॉफी...
पटना/चंपारण: बिहार में बीते एक हफ्ते में दो ऐसी बड़ी चीज देखने को मिली जिससे बिहार का नाम न सिर्फ नेशनल स्तर पर बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर भी खूब हुआ। दरअसल, बीते दिनों बिहार में पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज हो या बिहार के नालंदा के राजगढ़ में एशिया चैंपियनशिप ट्रॉफी दोनों ही इवेंट ने बिहार के नाम को एक बार फिर से ऊपर करने का काम किया है। अब ऐसे में बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ाने की भी चर्चा तेजी से होने लगी है। बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार लगातार रोजगार पर फोकस कर रही है। ऐसे में अब महाराष्ट्र और हरियाणा में बैंकिंग के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाने वाले जाने माने बिजनेसमैन व सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश पांडेय इन दिनों महाराष्ट्र से अपने गृह राज्य बिहार में बड़ा निवेश करने वाले हैं। रूपेश पांडेय के अनुसार वह जल्द ही बिहार में इंडस्ट्री लगाएंगे जिससे सैकड़ों की संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए रूपेश पांडेय के PRO संजय भूषण पटियाला ने बताया कि रूपेश जी लगातार बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा के टच में है। बिहार में इंडस्टी लगाने को लेकर उनकी मीटिंग हो चुकी है। ऐसे में अब जल्द ही बिहार में युवाओं को चंपारण इलाके में नौकरी करने का अवसर प्राप्त होगा।
रूपेश पांडेय ने बताया कि बिहार उनका गृह राज्य है ऐसे में उनकी हमेशा कोशिश होती है बिहार के लिए जो भी करने का अवसर मिलता है जरूर करता हूं। अब जब बिहार में NDA सरकार रोजगार और उद्योग को बढ़ावा दे रही है तो हमलोग भी चाहते हैं कि बिहार में कुछ निवेश किया जाए। जल्द ही लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलेगी।