Bihar Top 10 News: शराबबंदी को लेकर मांझी ने दिया बड़ा बयान तो मुजफ्फरपुर में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला

Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Dec, 2023 06:22 PM

bihar top 10 news

बिहार में शराबबंदी पर एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सरकार आती है तो शराबबंदी कानून खत्म कर देंगे। वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर...

Bihar Top 10 News: बिहार में शराबबंदी पर एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सरकार आती है तो शराबबंदी कानून खत्म कर देंगे। वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया। इस हमले में दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

Bihar Politics: "बिहार में हमारी सरकार बनी तो खत्म कर देंगे शराबबंदी"
बिहार में शराबबंदी पर एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी सरकार आती है तो शराबबंदी कानून खत्म कर देंगे।

पटना में बियाडा कार्यालय में देर रात लगी आग
राजधानी पटना के गांधी मैदान के पास बियाडा के कार्यालय में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, अगलगी की इस घटना में सर्वर रूम में काफी नुकसान हुआ है।

मुजफ्फरपुर में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया। इस हमले में दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया है।

Bhojpur News: डेयरी संचालक की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या
बिहार के भोजपुर जिले में पूर्व विवाद को लेकर एक डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मांझी के बयान पर बोले सम्राट चौधरी- शराब से बैन हटाने के पक्ष में नहीं BJP
बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शराबबंदी खत्म करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर एनडीए सरकार आएगी तो सबको पीने के लिए फ्री छोड़ देंगे। वहीं, मांझी के इस बयान पर सियासत भी तेज हो गई है। इस पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि वह शराबबंदी के समर्थन में हैं। भारतीय जनता पार्टी शराब से बैन हटाने के पक्ष में नहीं है।

नालंदा में अपराधी बेखौफ...सोई हुई अवस्था में महिला की गला रेतकर हत्या
बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने शनिवार की अहले सुबह एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

बिहार के युवक पर आया जोहान्सबर्ग की लड़की का दिल
कहते हैं प्यार किसी सरहद को नहीं देखता....अगर इश्क हो जाए तो इंसान अपने प्यार को पाने किए सात समुंदर पार भी आ जाता है। इसकी एक उदाहरण बिहार के बगहा में देखने को मिली है, जहां साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की रहने वाली किम ने यहां आकर अपने प्रेमी अमित कुमार से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचाई। अमित और किम की शादी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।

ससुराल आया था युवक और अचानक हो गया गायब, ससुर के खेत में दबा मिला शव
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर ससुर के खेत से दामाद का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके एक साले को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरिराज सिंह के मदरसों को लेकर दिए बयान पर बिहार में सियासत तेज
भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह  (Giriraj Singh) ने नीतीश सरकार से मांग की है कि वह अवैध मदरसों पर रोक लगाएं। गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मदरसा का अपना एक इतिहास रहा है। अवैध मदरसा क्या होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि बिहार में मदरसों की बाढ़ आ गई हैं तो गिरिराज सिंह कभी संस्कृत विद्यालय में दर्शन दिए हैं या नहीं।

तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार 2 युवकों को कुचला...एक की मौत
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां पर एक अनियंत्रित कार के चालक ने साइकिल सवार 2 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!