Edited By Ramanjot, Updated: 25 Sep, 2024 04:09 PM
#BJPMLAKundanSingh #school #Begusarai #Holiday #BiharPolitics #BJP
बेगूसराय में सत्ताधारी दल के बीजेपी विधायक कुंदन कुमार सिंह ने अपने ही सरकार पर स्कूलों में अलग-अलग छुट्टी देने पर सवाल उठाया है और ध्यानाकर्षण के माध्यम से सरकार से जवाब...
बेगूसराय: बेगूसराय में सत्ताधारी दल के बीजेपी विधायक कुंदन कुमार सिंह ने अपने ही सरकार पर स्कूलों में अलग-अलग छुट्टी देने पर सवाल उठाया है और ध्यानाकर्षण के माध्यम से सरकार से जवाब मांगा है कि आखिरकार शिक्षा विभाग में नियम तय है तो धर्म के आधार पर छुट्टी क्यों दी जा रही है। विधायक कुंदन कुमार सिंह ने कहा है कि,बेगूसराय में विशेष कर, ऐसे तो पूरे बिहार में कई सारे स्कूल हैं। खासकर उर्दू स्कूल जहां पर रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दिया जाता है, जबकि शिक्षा विभाग का नियम एक है। हर स्कूल में छुट्टी का भी दिन तय है और पढ़ाई का दिन भी तय है, तो ध्यान आकर्षण के माध्यम से मैंने सरकार से पूछा कि, क्या यह नियम के मुताबिक हो रहा है....