Edited By Ramanjot, Updated: 26 Aug, 2024 02:45 PM
मंगल पांडे ने आगे कहा कि बिहार के इतिहास को समझने की कोशिश करें तो यहां अपराधियों को संरक्षित करने का काम राष्ट्रीय जनता दल ने किया है। यदि किसी एक नेता ने अपराधियों को महिमा मंडित किया उस नेता का नाम लालू प्रसाद यादव है। यदि किसी मुख्यमंत्री के...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उठाए गए सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इनको अपने पिताजी के इतिहास को पूरा पढ़ना चाहिए। लालू जी और उनके माता जी के समय में जो होता था उसी के चलते पूरे बिहार की छवि खराब हुई। लालू यादव के कारण एक समय में बिहारी कहलाना शर्म की बात होती थी।
"RJD ने अपराधियों को संरक्षित करने का किया काम"
मंगल पांडे ने आगे कहा कि बिहार के इतिहास को समझने की कोशिश करें तो यहां अपराधियों को संरक्षित करने का काम राष्ट्रीय जनता दल ने किया है। यदि किसी एक नेता ने अपराधियों को महिमा मंडित किया उस नेता का नाम लालू प्रसाद यादव है। यदि किसी मुख्यमंत्री के राज्य में मुख्यमंत्री आवास से अपराधियों का डील होता था तो दो मुख्यमंत्री का नाम आता है लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी। किसी सरकार के बारे में हाईकोर्ट की टिप्पणी देखी जाए तो राजद की सरकार के संदर्भ में ही टिप्पणी था कि यहां जंगल राज्य है, जिसके ऊपर इतने सारे आरोप लगे हैं उसको अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए।
"लालू यादव ने पूरे बिहार को बनाया बेरोजगार"
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार को अभी भी अपराधियों को आगे राजनीतिक रूप से बढ़ाने में राजद कहीं भी पीछे नहीं है। लोकसभा चुनाव में ही उन्होंने जैसे उम्मीदवारों को उतारा वह सब को मालूम है कैसे-कैसे अपराधियों को टिकट दिया है। जो अपराधियों को राजनीति में आगे लाना चाहता है उसको अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि लालू यादव के कारण बिहारी को दूसरे राज्य में जाना पड़ता था नौकरी तलाशने के लिए। एक समय था कि बिहार में 18 साल के ऊपर होने पर रोजगार और काम धंधा का कोई आस ही नहीं रहता था लालू यादव ने पूरे बिहार को बेरोजगार बनाया।