Edited By Ramanjot, Updated: 21 Sep, 2024 01:07 PM
ईडी ने ब्रॉडसंस कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक अभियुक्त पुंज कुमार सिंह को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को पटना स्थित ईडी की विशेष अदालत के न्यायाधीश सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रूपेश देव के समक्ष पेश किया था,...
पटना: करोड़ों रुपये के अवैध धनशोधन मामले में बिहार में पटना स्थित ईडी की विशेष अदालत ने गिरफ्तार अभियुक्त पुंज कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया।
ईडी ने ब्रॉडसंस कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक अभियुक्त पुंज कुमार सिंह को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को पटना स्थित ईडी की विशेष अदालत के न्यायाधीश सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रूपेश देव के समक्ष पेश किया था, जहां न्यायालय ने इस अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेने के बाद 01 अक्टूबर 2024 तक के लिए जेल भेजे जाने का आदेश दिया।
मामला एक अरब से अधिक रुपए के अवैध धन के शोधन का है। इस संबंध में ईडी भारतीय दंड विधान एवं पीएमएलए अधिनियम की धारा चार के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मामले में पूर्व विधान पार्षद राधाचरण साह समेत छह लोगों के खिलाफ ईडी आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। आरोप के अनुसार, अभियुक्त बिना अनुमति तथा बिना ई-चालान के बालू का अवैध खनन, परिवहन एवं बिक्री किया करते थे।