Edited By Ramanjot, Updated: 23 Oct, 2025 06:27 PM

फेस्टिव सीजन अब अपने आखिरी दौर में है। #BhaiDooj2025 का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसके तुरंत बाद आएगी #ChhathPuja2025 की बारी।
Chhath Puja Bank Holiday 2025:फेस्टिव सीजन अब अपने आखिरी दौर में है। #BhaiDooj2025 का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसके तुरंत बाद आएगी #ChhathPuja2025 की बारी। इस दौरान कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। अगर आप आने वाले दिनों में बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जरूर जान लें कि आपके राज्य में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे।
RBI ने जारी की बैंक हॉलिडे लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल की तरह अक्टूबर महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट पहले से जारी कर चुका है। इसमें साफ बताया गया है कि किस दिन और किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपको जरूरी बैंकिंग कार्य करने हैं — जैसे cash withdrawal, cheque clearance, या loan payment — तो पहले यह शेड्यूल जरूर चेक करें।
छठ पूजा बैंक हॉलिडे: 25 से 28 अक्टूबर तक कई दिन बंद रहेंगे बैंक
इस साल छठ पूजा का पर्व 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 के बीच मनाया जाएगा। इस दौरान लगातार कई दिन बैंक बंद रहेंगे।
25 अक्टूबर (शनिवार) – चौथा शनिवार, देशभर में बैंक बंद।
26 अक्टूबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश, सभी बैंकों की छुट्टी।
27 अक्टूबर को बिहार, झारखंड और बंगाल में बैंक हॉलिडे
27 अक्टूबर (सोमवार) को छठ पूजा का मुख्य पर्व मनाया जाएगा। इस दिन बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, यूपी, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
28 अक्टूबर को भी दो राज्यों में छुट्टी
28 अक्टूबर (मंगलवार) को भी बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। यानी इन राज्यों में लगातार चार दिन (25 से 28 अक्टूबर) बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
हालांकि देश के बाकी हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे।
क्या 24 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे?
नहीं, 24 अक्टूबर यानी गुरुवार को देशभर में बैंक खुले रहेंगे। इस दिन RBI की ओर से किसी भी राज्य में छुट्टी घोषित नहीं की गई है। तो अगर आपको जरूरी बैंकिंग कार्य निपटाने हैं, तो 24 अक्टूबर को निश्चिंत होकर बैंक जा सकते हैं।