Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Jun, 2024 02:41 PM

सपा सांसद आरके चौधरी के सेंगोल पर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेरी समझ से परे है कि आपके क्षेत्र की जनता ने आपको विकास कार्यों के लिए चुना है या फिर यहां आकर ऐसी विवादित राजनीति करने के लिए।
दिल्ली/पटनाः सपा सांसद आरके चौधरी के सेंगोल पर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेरी समझ से परे है कि आपके क्षेत्र की जनता ने आपको विकास कार्यों के लिए चुना है या फिर यहां आकर ऐसी विवादित राजनीति करने के लिए।
विपक्षी नेता सकारात्मक राजनीति के बारे में क्यों नहीं सोच पाते?
चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से इतने दशकों तक ऐसे प्रतीकों को गलत रोशनी में दिखाने की कोशिश की गई, आज जब उन्हें हमारे प्रधानमंत्री जी ने उचित सम्मान दिया है, तो आपको इन सब बातों से क्यों तकलीफ होती है? ये विपक्षी नेता सकारात्मक राजनीति के बारे में क्यों नहीं सोच पाते?
सपा सांसद ने सेंगोल हटाने की मांग की
बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी सांसद आरके चौधरी ने संसद में सेंगोल की जगह संविधान रखे जाने की मांग की है। उन्होंने प्रोटेम स्पीकर को चिट्ठी लिखी थी जिसमें संसद से सेंगोल को हटाकर वहां संविधान की कॉपी लगाए जाने की अपील की गई है।