Bihar Election Result 2025: NDA की सुनामी, विपक्ष में मचा हड़कंप—RJD-कांग्रेस में शुरू हुई आरोपों की जंग

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Nov, 2025 05:02 PM

congress bihar election statement

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले आए रुझानों ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले आए रुझानों ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। NDA गठबंधन भारी बढ़त के साथ आगे निकलता दिख रहा है, जबकि महागठबंधन की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है। लेकिन अंतिम नतीजों से पहले विपक्षी दलों में हार के कारणों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं।

कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने लिया नाम—“संजय यादव और कृष्णा अल्लावरू जिम्मेदार”

पहले रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन की खराब स्थिति के लिए सीधे दो नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने कहा कि— “RJD से संजय यादव और कांग्रेस से बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू—ये दोनों बेहतर जवाब दे सकते हैं कि ऐसा क्यों हुआ। हम बैठकर समीक्षा करेंगे तभी वास्तविक कारण सामने आएगा।” साथ ही उन्होंने NDA और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बढ़त के लिए बधाई दी, लेकिन यह भी कहा— “जितनी बड़ी भीड़ दिख रही थी, उसके उलट नतीजे आ रहे हैं।”

RJD के शक्ति यादव का आरोप—“ये रुझान जनता का नहीं, EVM की सुनामी है”

RJD के प्रवक्ता और हिलसा सीट से उम्मीदवार शक्ति यादव ने रुझानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा— “धरातल पर माहौल कुछ और था, लेकिन वोटों में ट्रांसफर नहीं हुआ। ये जनता की नहीं, EVM की सुनामी है। बिहारी बाहर जाकर मेहनत करते हैं, जिल्लत झेलते हैं, ऐसे में ये नतीजे हैरान करने वाले हैं। भगवान बिहार का भला करे।”

JDU का उत्साह चरम पर—“विकास और विश्वास की जीत”

दूसरी ओर NDA और जेडीयू के नेता रुझानों को लेकर उत्साहित हैं। JDU प्रवक्ता मनीष कुमार वर्मा ने कहा— “बिहार ने प्रचंड बहुमत के साथ विकास और विश्वास की नीतियों को आगे बढ़ाने का जनादेश दिया है। पूरा बिहार नीतीश कुमार के साथ खड़ा है और बेहतर भविष्य का सपना साकार होते देख रहा है।” उन्होंने जनता के समर्थन के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा— “बिहार की संस्कृति और परंपरा को सहेजते हुए राज्य को आगे बढ़ाने का आशीष मिला है। हम उल्लास और उत्साह से गदगद हैं।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!