Edited By Ramanjot, Updated: 11 Jun, 2022 02:30 PM

घटना जिले के इटाढ़ी थाना के जलवासी पंचायत के हरपुर गांव की है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दंपति के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक की पहचान हरपुर गांव के रहने वाले कमलेश चौहान का पुत्र दिनेश चौहान और उसकी पत्नी फुलवंती के रूप में की गई...
बक्सरः बिहार में बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर दंपति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब माह पहले एक युवक ने अपनी बहन की ननद से प्रेम विवाह किया था। आपसी विवाद को लेकर दंपति ने आत्महत्या कर ली है। मामले की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच दकर मामले की जांच में जुट गई। शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि घटना जिले के इटाढ़ी थाना के जलवासी पंचायत के हरपुर गांव की है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दंपति के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक की पहचान हरपुर गांव के रहने वाले कमलेश चौहान का पुत्र दिनेश चौहान और उसकी पत्नी फुलवंती के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि कमलेश चौहान ने अपनी पुत्री की शादी मंगोलपुर में की थी। जहां दिनेश चौहान अपनी बहन के घर जाए आया करता था। इसी बीच उसे अपनी बहन की ननंद फुलवंती देवी से प्रेम हो गया। दोनों एक दूसरे के साथ मिलने लगे और शादी करने की ठान लिया। इसी बीच दोनों करीब आठ महीने पहले घर से भाग कर शादी कर ली।