Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Oct, 2024 03:38 PM
#BiharNews #PatnaNews #ArariaBridgeConstruction
अररिया में बाढ़ ( Flood ) पीड़ितों ने पुल निर्माण की मांग को लेकर सांसद प्रदीप सिंह ( MP Pradeep Singh ) के आवास पर पहुँचे और जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मानें, तो लोगों...
Araria News: अररिया में बाढ़ ( Flood ) पीड़ितों ने पुल निर्माण की मांग को लेकर सांसद प्रदीप सिंह ( MP Pradeep Singh ) के आवास पर पहुँचे और जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मानें, तो लोगों की इस परेशानी से सांसद प्रदीप सिंह भलीभांति वाकिफ हैं, उन्होंने खुद गांव में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को देख-समझकर जल्द ही पुल निर्माण का भरोसा दिया था लेकिन आज सात साल गुजरने को हैं, यह आश्वासन महज कोरा निकला।