Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Nov, 2024 12:09 PM
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के विभिन्न अपराधियों को हथियार की सप्लाई देने वाले टॉप टेन अपराधकर्मियों की सूची में शामिल दिनेश कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कालीबाग थाना क्षेत्र में 30 अगस्त को छावनी...
बेतिया: बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के विभिन्न अपराधियों को हथियार की सप्लाई देने वाले टॉप टेन अपराधकर्मियों की सूची में शामिल दिनेश कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कालीबाग थाना क्षेत्र में 30 अगस्त को छावनी आमना मस्जिद के सामने स्थित अंजुम आरा के घर पर हुई गोलीबारी में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस घटना में हथियार के मुख्य सप्लायर एवं जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल मनुआपुल थाना क्षेत्र के हीरापाकड़ निवासी प्रहलाद कुशवाहा का पुत्र दिनेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है।
दिनेश का रहा है आपराधिक इतिहास
सूत्रों ने बताया कि अपराधी दिनेश का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके विरुद्ध अपहरण कर हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट जैसे मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार दिनेश कुशवाहा को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।