Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Dec, 2023 12:49 PM

बिहार के मोतिहारी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक कलयुगी पिता ने अपने 2 बच्चों और पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर फरार हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक कलयुगी पिता ने अपने 2 बच्चों और पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर फरार हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गाड़ी की मांग करते थे ससुराल वाले
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले घटना केसरिया थाना क्षेत्र का है। मृतकों की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के रामाज्ञा गांव निवासी रेणु देवी (25) और उसके दो बच्चे राजकपूर (6) और ऋषव (2) के रूप में हुई है। मृतका के पिता हरेंद्र राय ने बताया कि बेटी रेणु देवी (25) की शादी केसरिया थाना क्षेत्र के रामाज्ञा गांव निवासी हरेंद्र राय के साथ 2018 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से उसके ससुराल वालों ने गाड़ी की मांग शुरू कर दी थी, जिसे दे पाना मुश्किल था। इस वजह से उसके ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे। बुधवार की सुबह भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद रेणु ने इसकी सूचना अपने मायके वालों को दी।

जांच में जुटी पुलिस
मृतका के पिता ने बताया कि जब वह रेणु के ससुराल पहुंचे तो रेणु और उसके दोनों बेटों का शव एक ही बेड पर पड़ा हुआ था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा मामले की जांच कर रही है। वहीं, तीनों की हत्या रस्सी से गला घोंटकर की गई है। घटना के बाद मृतका के ससुराल के सभी सदस्य फरार हैं। इस वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतका के पिता ने पति समेत सात अन्य लोगों को आरोपित करते हुए थाना में आवेदन दिया है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी पति अरविंद यादव पहले से ही आपराधिक पृष्ठभूमि का है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।