Edited By Ramanjot, Updated: 29 Sep, 2023 10:48 AM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंभीरपुर गांव की है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिले के गंभीरपुर गांव में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है। इन बच्चों की उम्र करीब 10 से 12 वर्ष के बीच की थी। मरने वाले...
नवादा: बिहार के नवादा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंभीरपुर गांव की है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिले के गंभीरपुर गांव में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है। इन बच्चों की उम्र करीब 10 से 12 वर्ष के बीच की थी। मरने वाले बच्चों में तीन परिवार के कुल चार बच्चे हैं। एक ही घर से दो बच्चे की मौत हुई है।
मृतक बच्चों में विनोद पासवान के पुत्र आयुष कुमार (उम्र 10 वर्ष), अजय पासवान के पुत्र समीर कुमार (उम्र 10 वर्ष), जितेंद्र महतो के पुत्र श्रवण (9 वर्ष) और रितिक (11 वर्ष) शामिल हैं। घटना के बाद बच्चों को बेहोशी अवस्था में पीएचसी वारिसलीगंज लाया गया था। जहां चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित किया। सभी बच्चों का शव गांव ले जाया गया है।