Edited By Nitika, Updated: 07 Aug, 2024 09:06 AM
यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन आए दिन शराब की बड़ी बड़ी खेप पकड़ने के बात सामने आती रहती है। वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर से है जहां गायघाट थाने की पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए एक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। साथ ही...
मुजफ्फरपुर: यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन आए दिन शराब की बड़ी बड़ी खेप पकड़ने के बात सामने आती रहती है। वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर से है जहां गायघाट थाने की पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए एक कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। साथ ही गिरफ्तार चालक से पूछताछ के बाद क्षेत्र में छापेमारी कर कई तस्करों को विदेशी शराब के साथ दबोचा।
अलग अलग जगह छापेमारी कर लगभग 10 लाख रुपए के विदेशी शराब की बरामद
दरअसल गायघाट पुलिस ने कंटेनर सहित अलग अलग जगह छापेमारी कर लगभग 10 लाख रुपए के विदेशी शराब बरामद की है। जब्त ट्रक से 94 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। साथ ही 535 बोतल अलग अलग ब्रांड के भी जब्त किया है। पकड़ा गए कंटेनर चालक से पूछताछ की गई है। जिससे तीन ओर धंधेबाजों के नाम सामने आए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर चालक समेत चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
1100 सौ लीटर शराब जब्त
प्रशिक्षु डीएसपी सह गायघाट एसएचओ पूजा कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर में छिपाकर एनएच 57 से होते हुए भारी मात्रा में शराब की खेप ले जाने की सूचना मिली थी, इस कारवाई चार लोगो को गिरफ्तार किया गया. जब्त शराब की मात्रा लगभग 1100 सौ लीटर आंकी जा रही है।