Edited By Harman, Updated: 25 Sep, 2025 08:55 AM

बिहार में दरभंगा जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया।
Darbhanga Crime News: बिहार में दरभंगा जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारुभट्ठी चौक निवासी राहुल कुमार (25) ब्राह्मोत्रा चौक के समीप स्थित अपनी दुकान बंद करने के बाद देर शाम को बाइक के अपने घर लौट रहा था। इस दौरान हाजीपुर गांव के समीप अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया।ग्रामीण घायल स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (डीएमसीएच) लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉटर्म के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।