"अपने कार्यकाल में केवल झूठ की खेती करना ही तेजस्वी का काम रहा", स्वास्थ्य मंत्री का नेता प्रतिपक्ष पर हमला

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Nov, 2024 01:14 PM

health minister mangal pandey attacks tejashwi

पांडेय ने सोमवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार नए पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें औषधि निरीक्षकों की नियुक्ति अभी दो माह पूर्व ही हुई है।  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि साथ ही 4500 सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) की नियुक्ति...

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को सलाह दी है कि पहले वह यह बताएं कि महागठबंधन की सरकार में 18 माह स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने विभाग में कितने पदों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकलवाया एवं नियुक्ति करवाई। उन्होंने कहा कि   मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य समेत अन्य विभाग में लगातार बहाली हो रही है। 

पांडेय ने सोमवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार नए पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें औषधि निरीक्षकों की नियुक्ति अभी दो माह पूर्व ही हुई है।  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि साथ ही 4500 सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है। विभाग की ओर से अन्य पदों पर नियुक्ति की अधियाचना भी भेजी जा रही है। पांडेय ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने 18 माह के कार्यकाल में न तो स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली को समझ पाए न ही नए पदों का सृजन कर पाए और न ही किसी नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन निकाल पाए। अपने कार्यकाल में केवल झूठ की खेती करना और आमजनों को बरगलाना ही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री यादव का काम रहा। दरअसल, वह खुद के लिए रोजगार सृजन करने के लिहाज से झूठा भ्रम फैला रहे हैं ताकि उनको रोजगार मिल जाए। 

"रोजगार देने की झूठी अफवाह फैलाने में लगे तेजस्वी"
मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी के सुप्रीमो ने नियुक्ति पत्र बांटने के एवज में क्या-क्या किया है यह तो जगजाहिर है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री यादव पथ निर्माण मंत्री भी थे लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के गड्ढे भी नहीं भरवा पाए। वहीं, दूसरी ओर रोजगार देने की झूठी अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं। आपने आज तक न तो कुछ किया है न करने की सोच समझदारी है और न ही बिहार की जनता आपको आगे कुछ करने का मौका देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में युवाओं को वर्ष 2005 से लगातार रोजगार एवं सरकारी नौकरियां भी मिल रही है और आगे भी मिलती रहेगी इसकी गारंटी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!