Edited By Nitika, Updated: 06 Sep, 2021 06:06 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में खुशी अपहरण मामले में मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही इसके लिए उन्हें 4 सप्ताह का समय दिया है। वहीं अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी भी मांगी गई है।
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में खुशी अपहरण मामले में मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही इसके लिए उन्हें 4 सप्ताह का समय दिया है। वहीं अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी भी मांगी गई है।
दरअसल, बच्ची के पिता ने मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली में एक याचिका दाखिल की था। अधिकवक्ता ने कहा कि 6 महीने बीत जाने के बाद भी बच्ची का नहीं मिलना पुलिस को विफलता को दर्शाता है। संबंधित थाना की तरफ से खुशी की बरामदगी को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। वहीं खुशी के पिता राजन साह ने बीते महीने आयोग में इसकी शिकायत की थी। इसके बाद 31 अगस्त को आयोग ने एसएसपी को नोटिस भेजा है।
बता दें कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक पमरिया टोला निवासी राजन साह की 5 वर्षीय पुत्री का अपहरण 16 फरवरी 2021 को कर लिया गया था। इसके संबंध में परिवादी राजन साह द्वारा ब्रह्मपुरा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई लेकिन, आजतक उस बच्ची की बरामदगी नहीं हो सकी है।