हैचिंग कर गंडक नदी में छोड़े गए सैकड़ों घड़ियाल, 500 के करीब पहुंची संख्या

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Jul, 2022 04:58 PM

hundreds of alligators left in the gandak river after hatching

WTI के मुताबिक, गंडक नदी घड़ियालों के लिए एक बेहतर अधिवास साबित हो रहा है। बगहा में इंडो नेपाल सीमा से होकर गुजरने वाली गंडक नदी घड़ियालों के लिए बेहतर अधिवास साबित हो रहा है। वर्ष 2016 से लेकर अब तक वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया और वन एवं पर्यावरण...

पश्चिम चम्पारणः बगहा में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा ग्रामीणों और स्थानीय मछुआरों के सहयोग से सैकड़ों घड़ियाल का हैचिंग करा गंडक नदी में छोड़ा गया। पूर्व से गंडक नदी में 300 से अधिक घड़ियाल थे, जिनकी संख्या बढ़कर तकरीबन 500 पहुंच चुकी है।

WTI के मुताबिक, गंडक नदी घड़ियालों के लिए एक बेहतर अधिवास साबित हो रहा है। बगहा में इंडो नेपाल सीमा से होकर गुजरने वाली गंडक नदी घड़ियालों के लिए बेहतर अधिवास साबित हो रहा है। वर्ष 2016 से लेकर अब तक वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया और वन एवं पर्यावरण विभाग बिहार द्वारा घड़ियाल के 350 से ज्यादा अंडों को संरक्षित कर उसका हैचिंग कराया जा चुका है। लिहाजा वाल्मीकिनगर से सोनपुर तक घड़ियालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अधिकारी सुब्रत बहेरा ने बताया कि गंडक नदी किनारे पता कर पाना मुश्किल होता है कि घड़ियालों ने रेत में कहां अंडा दिया है। नतीजतन इसके लिए WTI और फारेस्ट डिपार्टमेंट ने स्थानीय ग्रामीणों और मछुआरों को प्रशिक्षित किया और अंडों के संरक्षण व उसके प्रजनन का गुर सिखाया। यही वजह है कि वर्ष 2022 में गंडक नदी किनारे वाल्मीकिनगर से रतवल पूल तक 5 जगह घड़ियालों के अंडे मिले। इन अंडों को मछुआरों ने संरक्षित किया और फिर उसका हैचिंग कराया गया जिसके बाद तीन जगहों के अंडों से सुरक्षित प्रजनन हुआ जबकि दो जगहों के अंडे बर्बाद हो गए। इन तीन जगहों के अंडों का प्रजनन कर 148 घड़ियाल के बच्चों को गंडक नदी में छोड़ा गया।

बता दें कि चंबल नदी के बाद देश का दूसरा नदी गंडक नदी है जहां घड़ियालों की संख्या बहुत ज्यादा है। लिहाजा WTI और वन एवं पर्यावरण विभाग भविष्य में भी घड़ियालों के प्रजनन के लिए ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों व मछुआरों को प्रशिक्षित करेगी और हैचिंग करा इनकी संख्या बढ़ाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!