Edited By Harman, Updated: 17 Dec, 2025 12:25 PM

Indian Railway First Reservation Chart: रेलवे यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। Indian Railway ने First Reservation Chart को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। दूर-दराज के इलाकों से लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों की परेशानी...
Indian Railway First Reservation Chart: रेलवे यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। Indian Railway ने First Reservation Chart को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। दूर-दराज के इलाकों से लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों की परेशानी खत्म करने के मकसद से अब ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट पहले से ज्यादा जल्दी तैयार किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इस संबंधी एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट करीब 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
जानिए क्या है नियम ।। First Reservation Chart
.जिन ट्रेनों के चलने का समय सुबह 05:01 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक है, उनके लिए रिज़र्वेशन चार्ट पिछली रात 8:00 बजे तक तैयार हो जाएगा।
.जिन ट्रेनों का रवाना होने का समय दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे तक और रात 12:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक है, उनके लिए रिज़र्वेशन चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले तैयार हो जाएगा।
अब वेटिंग टिकट वालों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार
बता दें कि यात्रियों को इस नियम से बड़ी राहत मिलेगी। इस बदलाव से वेटिंग टिकट वालों को अंतिम क्षण तक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। टिकट कन्फर्म को लेकर कोई दिक्कत नहीं आएगी। यात्रियों को सीट और कोच की जानकारी पहले से ही मिल जाएगी। चार्ट पहले बनने से यात्रियों को समय रहते दूसरा विकल्प चुनने का अवसर मिल जाएगा।
ट्रेन यात्रा से पहले चार्ट स्टेटस करें चेक
रेलवे यात्रियों से बार-बार अपील कर रहा है कि वे ट्रेन यात्रा से पहले IRCTC ऐप या वेबसाइट के जरिए चार्ट स्टेटस जरूर चेक करें। यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी सामना नहीं करना पड़ेगा।