Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Jun, 2024 02:18 PM
राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह (Ajit Singh) जेडीयू का दामन छोड़कर राजद में शामिल हो गए है। बता दें कि अप्रैल महीने में अजीत सिंह ने जेडीयू की नीतियों का विरोध करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह (Ajit Singh) जेडीयू का दामन छोड़कर राजद में शामिल हो गए है। बता दें कि अप्रैल महीने में अजीत सिंह ने जेडीयू की नीतियों का विरोध करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
'फायदे के लिए जेडीयू ने महागठबंधन का छोड़ा था साथ'
वही, पार्टी ज्वाइन करने के बाद अजीत सिंह ने जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए जेडीयू ने महागठबंधन का साथ छोड़ा था। वहीं उन्होंने आगे बताया कि मैं लगातार 15 साल से राजनीति में हूं और निरंतर लोगों की सेवा करता आ रहा हूं।
रामगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं अजीत सिंह
अजीत सिंह ने कहा कि अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो मेरी चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है, लेकिन यह पार्टी पर निर्भर करता है कि वह रामगढ़ विधानसभा से अपना किसको उम्मीदवार बनाती है। दरअसल, ऐसी चर्चा है कि अजीत सिंह रामगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।