'बिहार डूब रहा, राजकुमार दुबई घूम रहा', जनसुराज पार्टी ने जगह-जगह पोस्टर लगवा तेजस्वी यादव को किया टारगेट
Edited By Harman, Updated: 05 Oct, 2024 01:08 PM

बिहार में आए बाढ़ ने लाखों लोगों की जिंदगी मुश्किल में डाल कर रख दी हैं। वहीं, बिहार में आपदा के समय तेजस्वी यादव के दुबई प्रवास पर जनसुराज पार्टी ने पोस्टर लगाकर जमकर हमला बोला है।
पटना: बिहार में आए बाढ़ ने लाखों लोगों की जिंदगी मुश्किल में डाल कर रख दी हैं। सैलाब की वजह से लाखों के जान माल का नुकसान पहुंचा हैं। वहीं दूसरी ओर नदियों के कटाव भी बर्बादी का आलम परोस रहा हैं। इन सबके बीच बिहार में बाढ़ को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा विरोधियों पर कटाक्ष किए जा रहे है। दरअसल बिहार में आपदा के समय तेजस्वी यादव के दुबई प्रवास पर जनसुराज पार्टी ने पोस्टर लगाकर जमकर हमला बोला है।
जनसुराज पार्टी ने पोस्टर के जरिए तेजस्वी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, "पूरा बिहार डूब रहा है, बिहार का राजकुमार दुबई घूम रहा है।" बता दें कि जनसुराज पार्टी द्वारा बिहार की राजधानी पटना के अलग-अलग चौक चौराहों पर पोस्टर लगवा कर तेजस्वी यादव को टारगेट किया है।
गौरतलब हो कि बिहार में बाढ़ ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लाखों लोगों के घर, कारोबार उजड़ गए। कईयों की जानें चली गई है। वहीं इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए बोले कि बिहार में बाढ़ आया हुआ है और विपक्ष के नेता विदेश घूम रहे हैं। बाढ़ खत्म होने के बाद बिहार आकर फिर राजनीति शुरू करेंगे।
Related Story

Patna News: पटना की इन 20 जगहों पर गलती से भी न करें छेड़खानी, सादे लिबास में तैनात रहेगी महिला...

कायम की मिसाल! विदाई के बाद ससुराल की जगह एग्जाम हॉल पहुंची नई नवेली दुल्हन, दी LLB की परीक्षा

लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने 3 साल से नहीं भरा बिजली का बिल, निजी मकान पर 3.56 लाख बकाया

लालू-राबड़ी को 20 साल बाद खाली करना पड़ेगा 10 सर्कुलर रोड आवास, तेजस्वी यादव बने वजह; एक गलती और...

तेज प्रताप यादव का नया अवतार: चुनावी हार के बाद यूट्यूब पर धमाल, 'TY VLOG' से बिहार की संस्कृति...

“बिहार के किसान अब बनेंगे लखपति! रामकृपाल यादव ने लिया चार्ज, आय दोगुनी-तिगुनी करने का मेगा प्लान”

नरेंद्र नारायण यादव बने बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, 8 बार के विधायक का बढ़ा कद

बिहार में मायावती को बड़ा झटका, प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने पार्टी छोड़ी, निजी कारणों का दिया हवाला

Bihar Weather Update: पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन! बिहार में ठंड का बड़ा अटैक, IMD ने जारी किया...

Sitamarhi Jansuraj Leader Murder: जन सुराज नेता को दिनदहाड़े सिर में गोली मारकर हत्या, 2 महीने में...