Edited By Ramanjot, Updated: 04 Jul, 2022 12:27 PM

पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के प्रवक्ता के अनुसार, लालू प्रसाद को देर रात 3:30 बजे के करीब अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया। कंधे में लगी चोट के कारण लालू प्रसाद की हालत थोड़ी और अस्थिर थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी केयर यूनिट में एडमिट...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सोमवार की सुबह 3:30 बजे के करीब राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट करा दिया गया है। दरअसल, लालू प्रसाद रविवार शाम पूर्व सीएम राबड़ी देवी के टेन सर्कुलर रोड पर स्थित आवास में सीढ़ी से फिसल गए थे। जिसके कारण उनको दाहिने कंधे में चोट लगने की खबर आई थी।
पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के प्रवक्ता के अनुसार, लालू प्रसाद को देर रात 3:30 बजे के करीब अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया। कंधे में लगी चोट के कारण लालू प्रसाद की हालत थोड़ी और अस्थिर थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी केयर यूनिट में एडमिट किया गया है। उनकी पूर्ववर्ती सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है।