Latest Diwali Mehndi Designs: इस दीवाली ट्राय करें ये 5 Easy और Trendy Mehndi Design

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Oct, 2025 06:25 PM

latest diwali mehndi designs

दिवाली का त्योहार नजदीक है और इस मौके पर हर महिला अपने लुक को परफेक्ट बनाने की तैयारी में जुटी है।

Diwali Mehndi Design 2025: दिवाली का त्योहार नजदीक है और इस मौके पर हर महिला अपने लुक को परफेक्ट बनाने की तैयारी में जुटी है। कपड़े, ज्वेलरी और मेकअप सब तय हो जाते हैं, लेकिन अगर हाथों में मेहंदी (Diwali Mehndi Design) न सजे तो साज-सज्जा अधूरी लगती है। खासकर बिहार में त्योहारों पर मेहंदी लगाने की परंपरा आज भी बहुत खास मानी जाती है। अगर आप इस बार कुछ नया और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां जानिए पांच आसान और खूबसूरत Easy Diwali Mehndi Designs जो आपको मिनटों में फेस्टिव लुक देंगे।

 Quick & Easy Festive Mehndi Design

PunjabKesari

अगर आप लास्ट मिनट पर मेहंदी लगाने की सोच रही हैं तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इसमें फ्लोरल और लीफ पैटर्न का कॉम्बिनेशन है जो हर तरह के आउटफिट के साथ शानदार लगता है। सबसे अच्छी बात — इसे बनाने में कम वक्त और मेहनत दोनों लगती है।

 Simple Yet Elegant Palm Design

PunjabKesari

पहली नजर में भले यह डिजाइन मुश्किल लगे, लेकिन थोड़ा ध्यान से देखें तो इसे बनाना बेहद आसान है। यह डिजाइन पाम और रिस्ट दोनों को कवर करता है और किसी भी फेस्टिव ओकेजन पर हैंड्स को खूबसूरत बनाता है। खासकर वर्किंग वुमन या कॉलेज गर्ल्स के लिए यह डिजाइन काफी ट्रेंडी है।

Light & Classy Office Look Design

PunjabKesari

अगर आपको ज्यादा भरा हुआ डिजाइन पसंद नहीं है, तो यह Minimal Mehndi Design एकदम परफेक्ट है। यह हाथों को सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देता है। ऑफिस या कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए यह स्टाइलिश और सिंपल दोनों है।

 Trendy Geometric & Heart Pattern

PunjabKesari

इस दिवाली ट्राय करें कुछ हटकर! Geometric Mehndi Pattern में हार्ट शेप्स बनाकर डिजाइन को यूनिक बनाएं। यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो मेहंदी से पूरा हाथ कवर करना पसंद करती हैं।

 Quick Shagun Mehndi Design

PunjabKesari

त्योहार के दिन जब वक्त कम हो, तब यह डिजाइन आपका समय बचाएगा। इसे बनाने में सिर्फ कुछ मिनट लगते हैं, लेकिन लुक बेहद खूबसूरत आता है। यह डिजाइन खासकर यंग गर्ल्स और प्रोफेशनल वर्किंग वुमन के बीच काफी पॉपुलर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!