Edited By Harman, Updated: 07 Oct, 2024 08:55 AM
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विपक्षी नेता पर तीखा हमला करते हुए उनके बयान को निरर्थक बताया है। उन्होंने कहा कि रेलवे की संपत्ति बेचकर अटूट संपत्ति बनाने वाले व्यक्ति को ऐसे बयान देने का अधिकार नहीं है, खासकर जब उस पर कई मामले भी लंबित हैं। पांडे...
पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विपक्षी नेता पर तीखा हमला करते हुए उनके बयान को निरर्थक बताया है। उन्होंने कहा कि रेलवे की संपत्ति बेचकर अटूट संपत्ति बनाने वाले व्यक्ति को ऐसे बयान देने का अधिकार नहीं है, खासकर जब उस पर कई मामले भी लंबित हैं। पांडे का यह बयान विपक्ष द्वारा राज्य सरकार की नीतियों पर की गई आलोचनाओं के जवाब में आया है।
"परिवार को रेलवे की संपत्ति के दम पर आगे बढ़ाया"
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विपक्ष के नेता पर करारा हमला करते हुए उनके ताज़ा बयान को अप्रासंगिक करार दिया। उन्होंने कहा है कि "जिस व्यक्ति ने रेलवे की जमीन बेचकर अपनी अटूट संपत्ति बनाई हो और अपने परिवार को रेलवे की संपत्ति के दम पर आगे बढ़ाया हो, उस व्यक्ति के बयानों का कोई औचित्य नहीं है।
मंगल पांडे ने आगे कहा कि रेल मंत्री के रूप में रहते हुए उन्होंने जो कार्य किए, आज वही उनके लिए सवाल खड़े कर रहे हैं। अगर उस समय उन्होंने यह सब ध्यान में रखा होता, तो आज उन्हें यह स्थिति नहीं देखनी पड़ती। मंगल पांडे ने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति पर पहले से ही कई मामले चल रहे हों, वह जनता के सामने ऐसे बयान देकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहा है।